उज्जैन, दिनांक 16.06.2024 को फरियादी भगवानसिंह पिता हुकुमसिंह राठौर निवासी शिक्षक कॉलोनी बड़नगर ने रिपोर्ट की कि दिनांक 14.06.2024 को सरस्वती स्कुल के सामने खड़ा डीओसी से भरा ट्रक कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप. क्रं. 289/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-*
प्रकरण की विवेचना में आरोपीयों की पतारसी करते पुर्व मे आरोपी सद्दाम पिता बाबु निवासी बलखड़ जिला खरगोन, मुनिर उर्फ सोनू निवासी देवास तथा रफीक उर्फ रफ्फु निवासी सेंधवा को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी गोलु पिता शिवचरण निवासी सिरोंज विदिशा घटना दिनांक से ही फरार था जिसे थाना बड़नगर पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर आरोपी के घर कुन्दनपुर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी से ट्रक चोरी के बारे मे पुछताछ कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
*▪️सराहनीय भूमिका:-* उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि मानसिंह वास्कले, प्र.आर राहुलसिंह राठौर, आर महेश मौर्य, आर रुपेश पर्ले व आर मुकेश नागर की सराहनीय भूमिका रही।