जिला कार्यशाला ,सक्रिय सदस्य ही बन सकेगा भाजपा का मंडल अध्यक्ष

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व अंतर्गत बूथ समितियों के गठन पश्चात अब आगामी दिनों में मंडल का पुर्नगठन होगा। मंडल अध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ता का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है। उसकी आयु 45 वर्ष से अधिक न हो । पूर्व में किसी न किसी संगठनात्मक पद पर रहा हो। उस पर किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई हो। उसने किसी भी प्रकार का आर्थिक अपराध न किया हो व जिला अध्यक्ष हेतु आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो ।
यह बात भाजपा संगठन पर्व के जिला निर्वाचन प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने सोमवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित जिला कार्यशाला में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कार्यशाला में श्यामसुंदर शर्मा सहित नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, प्रदेश सह निर्वाचन अधिकारी प्रभुलाल जाटवा, सहायक जिला निवार्चन अधिकारीद्वय संजय अग्रवाल, कमल बैरवा, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल मंचासीन थे। कार्यशाला का शुभारंभ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ । कार्यशाला में श्री शर्मा ने सक्रिय सदस्य संख्या, बूथ समितियों की ऑन लाइन इंट्री आदि की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष श्री जोशी ने कहा नगर में अब 9 की बजाय 12 मंडल होंगे । नगर में अभी 1198 के सक्रिय सदस्य बनाये जा चुके हैं सभी बूथ समितियों का गठन किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श, समन्वय से संगठन का विस्तार करें। मंडल अध्यक्ष के चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखें। कार्यशाला को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के त्याग व परिश्रम से शून्य से शुरू हुआ संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है। हमारी कोशिश यह रहेगी कि आम सहमति से पदों पर नियुक्तियां की जाएं। हमें एकमत से चुनावी प्रक्रिया को पार्टी व देश हित को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराना है। कार्यशाला में नगर पदाधिकारी, मंडल चुनाव सहयोगी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित थे ।