उज्जैन, बांग्लादेश में वहां की कार्यवाहक सरकार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार,हिंसा के विरोध में आज 4 दिसंबर को सामाजिक न्याय परिसर से दोपहर 3:00 बजे निकलने वाली विशाल आक्रोश रैली में संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे।
भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत अध्यक्ष, संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि जब से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार बनी है तभी से वहां के कट्टरपंथियों को अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने की छूट मिल गई है वहां की पुलिस, सेना के साथ मिलकर वहां के कट्टरपंथी चुन -चुन कर हिंदुओं पर बर्बरता पूर्वक अत्याचार कर रहे हैं उनकी हत्याएं जहां की जा रही हैं वहीं आगजनी, माता बहनों के साथ दुराचार हो रहा है और वहां की सरकार इस पूरे मामले में मौन धारण किए हुए हैं। श्री तिवारी ने उज्जैन के सभी राष्ट्रभक्त हिंदू समाज से अपील की है कि वे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज 4 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे सामाजिक न्याय परिसर से निकलने वाली विशाल आक्रोश रैली में शामिल हो। यह रैली शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई शहीद पार्क पहुंचेगी और यहां कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
भारत तिब्बत समन्वय संघ एवं संस्कृति रक्षक मंच के सर्वश्री मयूर अग्रवाल,आशुतोष मीणा,राजेश व्यास,मुकेश धाकड़,शैलेन्द्र सिंह झाला,राम शर्मा,विवेक पांडे,विशाल शर्मा, पदम सिंह मीणा,नीलेश राव खोयरे,दीपक सैनी,मोहन चौहान, नरेश राठौर,हरिओम तिवारी, वीरेंद्र उपाध्याय,महेंद्र उपाध्याय, अमरीश शुक्ला,विजय चौहान, विजय पटेल,अशोक कोटवानी, नवीन सांखला,संदीप राणा, मिलन चौधरी,रितेश खाबीया, विकास राठौड़,जयप्रकाश राठी,जितेंद्र अग्रवाल,शिवप्रसाद मालवीय,अशोक राठौड़,प्रवीण जोशी,प्रशांत राठी,मनोज शर्मा, शिशिर श्रीवास्तव,मनोज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी हिंदू समाजनो से अनुरोध किया है कि आज की आक्रोश शैली में शामिल होकर पड़ोसी देश बांग्लादेश के विरुद्ध विरोध दर्ज करवाए!