उज्जैन, दिनांक 03.12.2024 को थाना पंवासा अंतर्गत ग्राम ब्यावरा में दो मुस्लिम पक्षों में पैसों को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उक्त गाँव के सरपंच पति शेखर पिता सरदार पटेल उम्र 60 साल निवासी ब्यावरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर खालीक पटेल के घर पर हमला कर दिया था जिस पर से दोनों पक्षों को चोटे आई थी। फरियादी खालीक पटेल पिता याकुब पटेल उम्र 33 साल नि. ग्राम ब्यावरा थाना पंवासा जिला उज्जैन की रिपोर्ट रुपये माँगने की बात को लेकर मारपीट करने के संबंध में अपराध क्रमांक 407/24 धारा 296,115(2),351(3),324(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में इजाफा धारा 119 (1) बीएनएसएस किया गया। दिनांक 06.12.2024 को आरोपी शेखर पिता सरदार पटेल उम्र 60 साल निवासी ब्यावरा (सरपंच) व अमजद पटेल पिता कुदरत पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम ब्यावरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी शेखर के विरुद्ध पूर्व में भी 12 आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।
▪️सराहनीय भूमिकाः- एसएचओ रविन्द्र कटारे, सउनि रोहित कुमार, सउनि सीताराम भूरिया की सराहनीय भूमिका रही।