उज्जैन । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन नगर द्वारा उज्जैन दक्षिण विधानसभा एवं उत्तर विधानसभा के सभी 12 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु रायशुमारी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोकशक्ति भवन पर संपन्न हुई। अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम सुंदर शर्मा के समक्ष विभिन्न मण्डलों हेतु अपनी राय प्रस्तुत की। रायशुमारी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल व कमल बैरवा उपस्थित रहे।