प्रदेश की भाजपा सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर बीजेपी कार्यालय पर ढोल धमाके के साथ हुई आतिशबाजी

उज्जैन, प्रदेश कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय लोकशक्ति पर ढोल धमाके के साथ खूब आतिशबाजी की गई. इस अवसर पर शहीद पार्क तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेली निकाली और 1 साल बेमिसाल नारा भी लगाया ।

पिछले वर्ष 13 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव विधायक दल के नेता बने थे और मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी इसलिए आज का दिन उज्जैन शहर और जिले के लिए महत्वपूर्ण था । शाम 4 बजे लोक शक्ति कार्यालय पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में खूब ढोल बजे और जमकर आतिशबाजी की गई । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 1 साल बेमिसाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाए । इस अवसर पर महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया एक वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन शहर का भी हर क्षेत्र में विकास किया है चाहे वह स्वास्थ्य हो रोजगार हो या अधो संरचना या शिक्षा का मामला हो सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने कई विकास के काम किए हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रूपपमनानी, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, सुहास वैद्य, अमित श्रीवास्तव, भारती प्रपन्ना , पार्षद बबीता घनश्याम गोड एवं जिले के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे । जानकारी सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।