थाना भैरवगढ़ पुलिस द्वारा 59 लीटर अवैध देशी शराब को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में ज़िले के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत थाना भैरवगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
थाने पर विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम **खलाना** के बाहर **सिपावरा रोड पर पुल के पास झाड़ियों के बीच** एक व्यक्ति अवैध शराब से भरे थैले लेकर खड़ा है और शराब की तस्करी की फिराक में है।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी ईश्वर पिता हजारीलाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम माधौगढ़ थाना भैरवगढ़ जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 32(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के कब्जे से *2 थैलों में अवैध देशी प्लेन शराब के 288 क्वार्टर* और *1 बैग में देशी मसाला शराब के 42 क्वार्टर* इस प्रकार कुल *330 क्वार्टर (59.4 लीटर) अवैध शराब* बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 27,760/-रुपये है।

▪️जप्त मशरूका का विवरण-
– *देशी प्लेन शराब* – 2 थैलों में 288 क्वार्टर
– *देशी मसाला शराब* – 1 बैग में 42 क्वार्टर
– *कुल शराब* – 330 क्वार्टर (59.4 लीटर)
– *कुल कीमत* – 27,760/- रुपये

▪️सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी चन्द्रिका सिंह यादव, उनि शोभाराम किरार, उनि महेन्द्रपाल सेंधव, प्र. आर. हरीश चौहान, प्र. आर. महेश मालवीय, आर. संतोष चौहान की विशेष भूमिका रही।