उज्जैन, दिनांक 20.12.2024 को थाना बड़नगर पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति यात्री प्रतिक्षालय के पास ग्रीट के सामने रुणिजा रोड़ बड़नगर पर बड़नगर से रतलाम तरफ जाने के लिये खड़ा है। मुखबिर सूचना की पुष्टि कर तत्काल थाना प्रभारी निरी अशोक पाटीदार व उनकी टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम पुरनो पिता रघुनाथ उम्र 45 साल निवासी तरतरा थाना मनोहर पुरा जिला चायबासा झारखण्ड का होना बताया , आरोपी के पास रखे बैग की तलाशी लेते बैग से अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला।उक्त आरोपी से गांजा के बारे मे पुछने पर आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा झारखण्ड से लेकर विक्रय हेतु इंदौर आना बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अप. क्र. 682/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी से 08.780 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 220,000/- रूपये बरामद किया।
*▪️सराहनीय भूमिका: -* थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. प्रतीक यादव (सायबर सेल), सउनि मानसिंह वास्कले, सउनि शैतानसिंह डिडोर, प्र.आर राहुलसिंह राठौड़, प्र.आर हेमराज खरे, प्र.आर राजपालसिंह (सायबर सेल), आर महेश मौर्य, आर अजय चौहान, आर रुपेश पर्ले, आर संदीप बामनिया व आर शोभित शुक्ला की सराहनीय भुमिका रही।