उज्जैन, अंकुर साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन की प्रथम साधारण सभा की बैठक दिनांक 2212.2024 को आदर्श नगर देवास रोड उज्जैन पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष महोदय जी श्रीमान अशोक कुमार मालवीय के द्वारा की गई एवं संस्था की विस्तृत कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया विशेष अतिथि श्रीमान अर्जुनसिंह चंदेल जी प्रधान सम्पादक दैनिक अग्निपथ एवं श्रीमान मुकेश जी गर्ग अध्यक्ष PHE कर्मचारी साख संस्था मर्यादित उज्जैन मुख्य अतिथि डॉक्टर पी. एस. मालवीय, संतोष जी चौहान, एल एन मालवीय जी , मानसिंह जी परमार साहब श्री रमेश रघुवंशी P H E पैड़ी के प्रबंधक एवं Phe के शैलेन्द्र सिंह ठाकुर आदि सभी ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के संरक्षक माननीय श्री गणेश जी धाकड़ साहब एवं माननीय श्री अनोखीलाल जी भारती इनके द्वारा भी संस्था को किस प्रकार से कार्य करना है और संस्था के क्या-क्या कार्य हैं विस्तृत में जानकारी दी गई इन्हीं के साथ श्री मदनलाल जी गायकवाड, गिरधारी लाल मालवीय जी एवं समस्त संचालक मंडल श्रीमती सोनू मालवीय जी , श्री धर्मदास गोयल जी, शैलेंद्र मालवीय जी उपस्थित रहे माननीय भाई साहब श्री जगमोहन जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम के पश्चात*
*अंकुर साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन द्वारा*
*अनुसूचित जाति जनजाति के आवासीय विद्यालय पर बच्चों को पेन पेंसिल का वितरण किया गया एवं श्री डॉ राकेश जी मालवीय द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया*