वाहन चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में वाहन चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना बड़नगर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार और उनकी टीम ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

अपराध क्रमांक 662/2024, धारा 379 आईपीसी के तहत आरोपियों मोहित सालवी उर्फ मोटीं (उम्र 23 वर्ष) और सन्नी सालवी उर्फ चिल्लू (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत ₹70,000/- है, बरामद की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

*घटना का विवरण*
30 नवंबर 2024 को फरियादी प्रफुल्ल शर्मा, निवासी शिक्षक कॉलोनी, बड़नगर, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके घर के सामने खड़ी पल्सर मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गए। रिपोर्ट के आधार पर थाना बड़नगर में अपराध क्रमांक 662/2024, धारा 379 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।

*पुलिस कार्रवाई*
घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया।
मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई।
रतलाम क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों मोहित सालवी (पिता सुरेश सालवी) और सन्नी सालवी (पिता गोपाल सालवी) को गिरफ्तार किया गया।
चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

*आपराधिक रिकॉर्ड*
मोहित सालवी उर्फ मोटीं, निवासी ईश्वर नगर, रतलाम – अपराध क्रमांक 472/2024, धारा 379 आईपीसी, थाना सैलाना, रतलाम।
सन्नी सालवी उर्फ चिल्लू, निवासी मोमनपुरा, रतलाम – अपराध क्रमांक 472/2024, धारा 379 आईपीसी, थाना सैलाना, रतलाम।

*प्रशंसनीय भूमिका*
इस सफलता में थाना बड़नगर पुलिस टीम के निम्न सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:

निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार
सउनि शैतान सिंह जड़ड़ोर
सउनि देवीलाल मालीवाड़
सउनि गोवर्धनदास बैरागी
प्र.आर. हेमराज खरे
आरक्षक जनतेश रायकवार
आरक्षक मुकेश नागर

*पुलिस अधीक्षक का संदेश*
जिला उज्जैन पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।