उज्जैन , थाना नीलगंगा पुलिस ने तीन महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के प्रकरण मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारशुदा महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गये करीब 45 लाख रूपये नगद एवं 55 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है। महिला अपने प्रेमी व अन्य सहयोगियों के साथ फरियादी के पिता को करीब 2 वर्षों से ब्लैकमेल कर रही थी। महिला के प्रेमी की तलाश जारी है।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 26/12/2024 को अलखधाम नगर निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके पिता को घर मे काम करने वाली नौकरानी द्वारा विगत दो वर्षों से ब्लैकमेल किया जा रहा है तथा उक्त महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से करीब 3 से 4 करोड़ रूपये ऐंठ लिये गये है। ब्लैकमेलिंग के शिकार उसके पिता इस कारण काफी परेशान होकर बीमार पड़ गये है। फरियादी द्वारा बताया गया कि उक्त महिला द्वारा उसके पिता को झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया।
▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा उज्जैन मे अपराध क्र. 558/24धारा 308(6),308(7) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा यह पाया गया कि आरोपी महिला जो कि फरियादी के घर मे झाडू पोछा का कार्य करती थी उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और मौका पाकर उसने आपत्तिजनक अवस्था मे फरियादी के वृद्ध पिता का वीडियो बना लिया। महिला द्वारा उक्त वीडियो बनाकर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल किया जा रहा था। फरियादी के पिता ने अपनी बहुमूल्य जमीने बेचकर भी ब्लैकमेल कर रही आरोपी महिला को रूपये दिये है। फरियादी के पिता द्वारा कुल कितनी रकम ब्लैकमेलर महिला और उसके साथियों को दी गई है इस संबंध में जांच की जा रही है।
विवेचना के दौरान महिला के घर पर दबिश दी गई तो आरोपी महिला के घर से करीब 45 लाख रूपये नगदी व करीब 55 लाख रूपये के आभूषण पाये गये। महिला के घर पर ब्रांडेड कम्पनियों का भौ तिक सुख सुविधाओं का सामान भी पाया गया है जिसकी जांच की जा रही है। उक्त महिला और उसके समस्त परिजनो के पास प्रत्येक के पास एक लाख से अधिक कीमत के मोबाईल उपयोग करना पाये गये। उक्त महिला फरियादी के घर पर केवल सात हजार रूपये मासिक वेतन पर झाडू पोछा का कार्य करती थी । उसकी बहन भी लोगो के घर बर्तन मांजने के कार्य करती थी। महिला के वृंदावनधाम कालोनी में दो मकान होने की जानकारी मिली है जिसकी पुष्टि की जा रही है। आरोपी महिला पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां उनका पुलिस रिमाण्ड लेकर आगे की विवेचना की जायेगी। प्रकरण मे अन्य आरोपी राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है।
▪️जप्तशुदा मश्रुका:-
1. आरोपी पिंकी गुप्ता – 40 लाख 24 हजार रूपये नगदी, 05 सोने के हार, 02 नग मांग टीका सोने के, 03 सोने की चेन, 02 सोने के हाथ के ब्रेसलेट, सोने का मंगलसुत्र 02, कॉन के टॉप्स सोने के 10 नग, 03 नग सोने के पैंडल, सोने के कंगन 04 नग, 01 नगर सोने की अंगूठी, 04 नग नाक की बाली, 01 नग सोने का नाक का लौंग,
2. आरोपी रजनी पाटीदार नगदी 19 हजार रूपये, 02 नग सोने के हार, 06 नग सोने के कान के टॉप्स, 01 नग सोने की अंगूठी, 01 सोने का पैंडल, 02 हाथ के कंगन सोने के।
3. आरोपी सजन बाई बैरागी नगदी 04 लाख 50 हजार रूपये, एक जोड़ 02 नग चाँदी के पैर के ऑवले, एक जोड़ चाँदी की 02 नग पायजेब, 06 नग चाँदी की बिछुड़ी, 06 कमर के छल्ले, 02 नग सोने के कॉन के टॉप्स।
*▪️सराहनीय भूमिका*:- निरी. तरूण कुरील थाना प्रभारी थाना नीलगंगा, उनि वर्षा सोलंकी, प्रआर. 1262 दिग्वजिय सिंह, प्रआर. 144 वीरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रआर. 1246 राहुल कुशवाह, प्रआर. 193 मंगल टेगौर, प्रआर. 308 कपिल राठौर, आर. 1200 अंकित चौहान, आर. 448 दीपक दिनकर, आर. 1629 लोकेश प्रजापति, आर. 739 महेन्द्र यादव, म.आर. 1469 आरती बजरेटिया, म.आर. 1832 नेहा पटोरिया।