बिना अनुमति के संचालित श्री लोक एवं शिखर दर्शन गेस्ट हाउस को किया सील

उज्जैन, चारधाम मंदिर पानी की टंकी रोड के पास गणेश कॉलोनी क्षेत्र में संचालित होटल श्री लोक एवं शिखर दर्शन गेस्ट हाउस को सील करने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन, तहसीलदार एवं नगर निगम द्वारा की गई।
चार धाम मंदिर पानी की टंकी के पास गणेश कॉलोनी रोड पर होटल श्री लोक प्रोपराइटर श्री मोहित चौहान एवं शिखर दर्शन गेस्ट हाउस प्रोपराइटर श्री जय राठौड़ द्वारा बिना अनुमति के होटल संचालित किया जा रहे थे साथ ही होटल के बाहर अतिक्रमण किया गया था। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को भवन अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में होटल के कमरे एवं होटल को सील करने की कार्रवाई की गई।