भक्त ने माता पार्वती को किया सोने का मंगलसूत्र अर्पित

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से पधारी सुश्री कनुप्रिया अत्रे द्वारा पुरोहित श्री विपुल चतुर्वेदी व श्री पीयूष चतुर्वेदी की प्रेरणा से एक सोने का रत्नजड़ित शिवलिंग पैडल सहित मंगलसूत्र श्री पार्वती माता को भेट किया ।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री उमेश पंड्या द्वारा दानदाता को रसीद प्रदान कर सम्मान किया गया।