उज्जैन पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चायना डोर का क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालो की धड़पकड़ करने की सख़्त कार्यवाही जारी

उज्जैन, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा शहर/देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को चायना डोर क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालो पर टीम बनाकर चेकिंग कर ड्रोन से निगरानी रखकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में शहर के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा अवैध रूप से चायना डोर का व्यवसाय करने वालों पर पृथक पृथक पुलिस टीम बनाकर छतों पर पतंग उड़ाने वालों के विरुद्ध सख्ती से चैकिंग की जा रही है इसके साथ ही ड्रोन को शहर में उड़ाकर चायना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी जा रही है। चायना डोर से पतंग उड़ाते पाए गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 223 बीएनएएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
आज विशेष अभियान के तहत थाना नीलगंगा, नागझीरी और महाकाल पुलिस टीम द्वारा कुल दस आरोपियों( उपयोगकर्ता) को अग़ल अलग स्थानों से चायना डोर से पतंगबाजी करते पकड़ा गया, आरोपियों के विरुद्ध धारा 223 बीएनएएस के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किए गए है तथा उज्जैन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

🙏🏻 *उज्जैन पुलिस की अपील*🙏🏻
उज्जैन पुलिस के आम जनता से अपील है कि पतंगबाजी हेतु देसी डोर का उपयोग करें एवं चायना डोर का क्रय/विक्रय/उपयोग करने वाले की सूचना संबंधित थाने /कंट्रोल रूम नम्बर 07342525253/डायल 100 को दे सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जावेगा।