शहर के प्रमुख चौराहों पर से नगर निगम द्वारा निरंतर की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर,चारधाम मंदिर क्षेत्र,नृसिंहघाट, शेर चौराहा, देवास गेट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन इंदौर गेट चौराहा के आस पास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त गैंग प्रभारी को निर्देश प्रदान किए गए की महाकाल मंदिर क्षेत्र, देवास गेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट चौराह, गोपाल मंदिर इत्यादि प्रमुख व्यस्ततम चौराहा पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस हेतु अतिक्रमण गैंग के द्वारा नियमित रूप से अवैध ठेले एवं गुमटियों वालों पर कार्यवाही करते हुए समस्त स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए।
शुक्रवार को गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार एवं रिमूवल गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए ठेले हटाए गए, कार्रवाई निरंतर की जाएगी यदि ठेले हटाने के बाद पुनः ठेले लगते पाए गए तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।