मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया रहागिरी आनंद उत्सव का शुभारंभ

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज उज्जैन प्रवास के दौरान राहगीरी आनंद उत्सव में सम्मिलित हुए और लोगों को योगा, सुबह सुबह भ्रमण और व्यायाम करने की बात भी कही.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर आनंद उत्सव राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव भाजपा जिला अध्यक्ष , विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोर मुडला और अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव परंपरा अनुसार उज्जैन कोठी रोड पर आयोजित होने वाली आनंद उत्सव राहगीरी में सम्मिलित हुए उज्जैन के लोग मे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साह का जो चरम था वह दिखाई दिया ,
बच्चे, बूढ़े, जवान ,और बहनो ने सभी मुख्यमंत्री के साथ फोटो खींचने के लिए उत्साहित दिखे, लोगों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्वागत के लिए पलक पावड़े विच्छाए ,मुख्यमंत्री जी ने भी आनंद के इस उत्सव मे सभी को प्रोत्साहित कर उत्साह वर्धन किया ,

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की यदि आपका स्वस्थ अच्छा है और परिवार मे सभी स्वस्थ है तो इससे बड़ा कोई सुख नहीं है आप सभी को आज के देखना चाहिए कि हम सभी स्वस्थ रहें उसके लिए जो भी प्रयास कर सकते हैं करें ,
मुख्यमंत्री ने मंच से जनता से आह्वान किया कि बच्चों के साथ परिवार के युवा साथी भी इस राहगीरी में निकले और प्रतिदिन इसका अनुसरण भी करें, जीवन में बेहतर स्वास्थ्य से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और निरोगी काया यह सबसे बड़ा सुख है इसके लिए आप लगातार प्रयास करते रहे कार्य करते रहें क्रियाशील रहे और स्वयं को परिवार के साथ स्वस्थ और सुखी बनाए रखें.
मुख्यमंत्री के द्वारा उज्जैन मे आनंद उत्सव को लगातार बनाए रखने के लिए यहां की जनता को धन्यवाद भी दिया गया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोड़े की सवारी भी की और लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया मुख्यमंत्री ने 40 से अधिक मंचों पर जाकर लोगों का अभिनंदन किया, इस अवसर पर संस्थाओं के द्वारा मुख्यमंत्री को साफा, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ,
मुख्यमंत्री संस्कृति मंचों पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया मुख्यमंत्री जी द्वारा मां तेरा पानी अमृत गंगा तेरा पानी अमृत, मां शिप्रा तेरा पानी अमृत गाना भी गया.
इसी के साथ जय कन्हैया लाल के उदघोष लगाए गए , मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संस्कृति मंचों की प्रस्तुतियो का भी अवलोकन किया , अनेक मंचों से मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया गया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव द्वारा रहागिरी आनंद उत्सव के दौरान स्वर्णिम मध्य प्रदेश की पेंटिंग का भी विमोचन किया गया |
इस दौरान दैनिक भास्कर समूह के द्वारा प्लास्टिक मुक्त उज्जैन थीम पर आयोजित जूट थेला वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया,