सोने चांदी के सिक्के व 10 लाख रूपये नगदी बरामद, एक महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 04.01.2025 को फरियादी विपिन पाटनी ने बताया कि वह निजातपुरा, उज्जैन (पतारू 25/42) में निवास करते हैं दिनांक 03.01.2025 की सुबह करीब 7.30 बजे, वह परिवार सहित उज्जैन में रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने गया था। दिनांक 04.01.2025 जब विवाह समारोह से वापस आया तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा नीचे से टूटा हुआ है। घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, घर के अंदर रखी लकड़ी की अलमारी भी क्षतिग्रस्त थी। अलमारी मे रखा निम्न सामान करीब ₹10 लाख नगद, 750 ग्राम चांदी के सिक्के,दो सोने जैसे दिखने वाले 1000 ब 2000 के नोट,3 ग्राम सोने के सिक्के सूचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

▪️पुलिस कार्यवाही का विवरण
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारी श्री डी बी एस तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस दल द्वारा घटना का पता लगाये जाने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत करते हुये घटना दिनांक व घटनास्थल के आस पास रहने वाले लोगो से पूछताछ तथा घटनास्थल को लिंक करने वाले रास्तों के सी सी टी वी कैमरा फुटैज का अवलोकन किया गया। सम्पत्ति सम्बंधि अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगणों से पूछताछ की गयी इसके साथ साथ सायबर सेल से तकनिकी सहयोग प्राप्त किया जाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
इसी दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की घटना में शामिल संदिग्ध हिरा मील कुंड के पास देखे गए हैं। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की जाकर अभिरक्षा में लिया गया तथा घटना के सम्बंध में पूछताछ करते घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । घटना में चोरी गये नकदी व सामान के सम्बंध में पूछताछ किये जाने पर आरोपीयों के द्वारा उक्त सामान को आपस में हिस्सा बाट करना तथा एक हिस्से को महिला साथी राधिका उर्फ मुस्कान के पास रखना बताया गया राधिका द्वारा माल को बेचा जाता था जिससे की कोई संदेह न करे । जिस पर आरोपीया राधिका को भी अभिरक्षा में लिया जाकर चोरी के सामान व नकदी की बरामदगी की गई।
तरीका -ए- वारदात
आरोपियों ने फरियादी के निवास तथा आस पास की पूर्व से रैकी की गई तथा घटना दिनांक को नकाब पहनकर टामी,पेंचकस तथा पिंचिस की सहायता से मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर नकदी दस लाख रूपये तथा सोने चॉदी के सिक्के व अन्य सामान को चोरी कर ले गये।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-
1. शाहरूख पिता आमिर उम्र 26 साल निवासी पांड्या खेडी, उज्जैन
2. कुलदीप उर्फ फुफ्फो पिता जगदीश गौरे उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर थाना चिमनगंज उज्जैन
3. राधिका उर्फ मुस्कान पति शाहरुख , उम्र 21 वर्ष निवासी पांड्या खेडी, उज्जैन

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य:

आरोपीयों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्री डी बी एस तोमर के नेतृत्व में निम्न सदस्यों की उनि गोपाल सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक 9 सतीश वासनिक, प्रधान आरक्षक 986 राहुल गुजराती, प्रधान आरक्षक 737 दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक 4440 दिनेश बैस, आरक्षक 409 मनीष सिंह कुशवाह, आरक्षक 4498 वीरेंद्र सिंह, आरक्षक 44 अश्विनी पाठक, महिला आरक्षक 4445 आशा बर्वे, आरक्षक 386 रामबाबू पटेल , सैनिक 434 भरत बैरागी सराहनीय भूमिका रही है।

आपराधिक रिकॉर्ड :-

शाहरूख पिता आमिर उम्र 26 साल निवासी पांड्या खेडी, उज्जैन

क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा चालान क्रमांक फौमुन
01. चिमनगंज 634/17 294,323,324,341,506,34 भादवि – –
02 चिमनगंज 183/18 294,323,506,34 भादवि – –
03 चिमनगंज 714/18 376,506 भादवि – –
04 चिमनगंज 743/21 49 आबकारी एक्ट – –
05 चिमनगंज 969/21 379 भादवि – –
06 चिमनगंज 968/21 457,380 भादवि – –
07 जीवाजीगंज 401/16 364 भादवि – –
08 माधवनगर 639/18 401 भादवि – –
09 कोतवाली 04/2025 331(4) 305 ए बीएनएस – –
2.कुलदीप उर्फ फुफ्फो पिता जगदीश गौरे उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर थाना चिमनगंज उज्जैन
क्र. थाना अपराध क्रमांक धारा चालान क्रमांक फौमुन
01. चिमनगंज 422/2023 294,323,327,506,34 भादवि – –
02 चिमनगंज 935/2020 379 भादवि – –
03 चिमनगंज 701/2022 294,323,324,326,341,506,34 भादवि – –
04 चिमनगंज 136/2024 49-ए म.प्र.आबकारी अधिनियम – –
05 कोतवाली 04/2025 331(4) 305 ए बीएनएस – –