एडीएम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन, एडीएम श्री अनुकूल जैन द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। उनके द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रतिशीघ्र समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद इस्तमुरार निवासी श्रीमती जानी बाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
खाचरौद तहसील के ग्राम बेडावन्या निवासी मोहनलाल ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत के सचिव कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। पंचायत में विकास कार्यों की टीएस बनी हुई है परन्तु सचिव के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने पर पंचायत में टीएस बनने ओर राशि होने के बावजूद विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इस पर सीईओ जिला पंचायत को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
खाचरौद के ग्राम लेकोडिया टांक निवासी भगवान सिंह ने आवेदन दिया कि गांव में उनकी निजी जमीन पर एक व्यक्ति के द्वारा खदान निर्माण हेतु गढ्ढे कर दिए गए हैं। आये दिन उनके साथ अनावेदक द्वारा वाद-विवाद किया जाता है। इस पर एसडीएम खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
झारड़ा तहसील के ग्राम रणयरापीर निवासी रीना बाई ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्हें शासन की ओर से मकान के लिए जमीन का पट्टा प्रदान किया गया था, जिस पर गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें घर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत को शीघ्र काय्रवाही कर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
उज्जैन के ग्राम सुरासा के निवासियों ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे स्वयं का मकान निर्माण करने में समर्थ नहीं है अत: शासन की ओर से उन्हें आवासीय पट्टा प्रदान किया जाए। इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार एडीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।