महाकाल थाना पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलवाया

उज्जैन, महाकाल थाना पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया। सरस्वती देवी (उम्र 70 वर्ष), निवासी चौपासनी कॉलोनी, जोधपुर, राजस्थान, अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर दर्शन करने आई थीं। मंदिर में अपने परिवार से अलग होने के कारण वे भटक गईं और बेगमपुर पहुंच गईं।
बेगमपुर के एक होटल के मैनेजर रितेश सोनगरा ने उन्हें भटकते हुए देखा और तुरंत महाकाल थाने लेकर आए। महिला अत्यधिक घबराई हुई थीं और अपना परिजनों का मोबाइल नंबर याद नहीं कर पा रही थीं।
महाकाल थाना पुलिस ने उन्हें सांत्वना दी, जलपान कराया और उनके परिवार की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की। इस प्रयास से उनके परिजन से संपर्क हो सका और महिला को सुरक्षित उनके परिवार को सौंप दिया गया।
महाकाल थाने की इस सराहनीय पहल के लिए परिजनों ने उज्जैन पुलिस का आभार व्यक्त किया।