माझी आदिवासी पंचायती सामाज का परिचय सम्मेलन आज

उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वाधान में रविवार को अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का आयोजन प्रेम छाया परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश भर से समाजजनों एवं युवक-युवतियां शामिल होंगे। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि 90 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी वरिष्ठ समाजसेवी एवं दानदाताओं और समाजसेवी अवार्ड निषाद अवार्ड तथा युवा युवतियों को ड्रा निकालकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, सोमेश रायकवार, रामचरण रायकवार, गोपाल रायकवार, चिंतामणि रायकवार, विजय रायकवार, राजू रायकवार, हरीश पारियां, अजय पारियां, राहुल बाथम, मयंक माझी, निहाल रायकवार, श्रीमती मीना रायकवार, आरती पारियां, श्रीमती देवमणि, सुरेश माझी, श्रीमती आशा रायकवार आदि समाजजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी समाज बंधुओं से की है। यह जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।