उज्जैन, स्वामी विवेकानंदजी की जयंती के अवसर पर क्षीरसागर कुश्ती एरिना में रविवार शाम दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए ख्याति प्राप्त पहलवानों ने अपना दम दिखाया। देर रात तक चले आयोजन में कुश्ती प्रेमी दर्शकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया!
दंगल आयोजक अशोक गोपालसिंह गेहलोत ने बताया अभा कांटा दंगल में मप्र में पहली बार विनायक चौहान पहलवान कानपुर और छोटा गनी पहलवान होशियारपुर की कुश्ती देखने को मिली। दंगल में शाकिर नूर पहलवान और हरीश पहलवान, राहिल खान और सन्नी राणा, मो. तौफीक पहलवान, आदित्य पहलवान कोटा, अरविंद तिवारी इलाहाबाद, रवि पहलवान दिल्ली के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। नगर के पहलवानों, खलीफाओं, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो , राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयों का साफा बांध कर सम्मान किया गया !