उज्जैन,”कारगिल-वॉर-वेटरनस “समूह के दस सदस्य भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु मंदिर पधारे. सदस्य गण ने बताया कि वे भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर अभिभूत हो गए व अदभुत शक्ति से उनका साक्षात्कार हुआ.
टीम सदस्यों में कर्नल हरि वी. पी., रवि मुनिस्वामी, डी. रामाराव, एन. एस. राजपुरोहित, सुरेश गाँधी, एन. रघुराम रेड्डी, बी. एम. सुब्रमण्यम, अनिल शिल्के व ए. त्रिलोक शामिल थे.
उन्होंने मन्दिर कार्यालय हेतु” “” अमर – जवान – स्मृति चिन्ह “भेँट किया!