पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन एवं पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ग्राम निनोरा के ब्लाइंड स्पॉट का दौरा किया गया

उज्जैन,“TrafficWednesday” पहल के अंतर्गत उज्जैन के पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम निनोरा स्थित ब्लाइंड स्पॉट का दौरा किया। इस क्षेत्र में बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने स्थिति का गहराई से निरीक्षण किया और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ब्लाइंड स्पॉट की समस्या को सुलझाने के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाए:
1. *ब्लिंकर और रेड लाइट की स्थापना*: कम रोशनी में वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए ब्लिंकर और रेड लाइट्स लगाए जाएं।
2. *चेतावनी साइन बोर्ड*: बड़े और रिफ्लेक्टिव चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक ब्लाइंड स्पॉट पर सतर्क हो सकें।
3. *स्पीड ब्रेकर का निर्माण*: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लाइंड स्पॉट के पास स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं।
4. *स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था*: रात के समय दृश्यता बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं।
5. *सड़क के किनारों की सफाई*: सड़क के किनारों पर मौजूद झाड़ियों और अवरोधों को हटाया जाए ताकि दृश्यता बेहतर हो सके।
6. *सीसीटीवी कैमरों की स्थापना*: ट्रैफिक की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंI
7. *डिवाइडर की पेंटिंग*: रात में दिखाई देने वाले रिफ्लेक्टिव पेंट का उपयोग डिवाइडर और अन्य आवश्यक स्थानों पर किया जाए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सुझावों को लागू करने के लिए एमपीआरडी (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट) को जल्द से जल्द एक आधिकारिक पत्र लिखा जाए। इस पत्र में सभी प्रस्तावित सुधारों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का अनुरोध किया जाएगा।