उज्जैन, जिले में यातायात और सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस और IIFL होम फाइनेंस विभाग के संयुक्त प्रयास से एक विशेष पहल की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक और IIFL होम फाइनेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के सभी थानों की चीता पार्टी और कोर्ट मुंशी के लिए 125 हेलमेट और 150 ट्रैफिक कंट्रोल बैरिकेड्स का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में IIFL होम फाइनेंस विभाग के ज़ोनल सेल्स मैनेजर (ZSM) अभिषेक जोशी, रीजनल मैनेजर मनोज शर्मा, क्लस्टर बिज़नेस हेड (CBH) रोहित सिसोदिया और ज़ोनल मार्केटिंग मैनेजर सूरज नागर ने विशेष रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह पहल न केवल उनके कार्य को सरल बनाएगी, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी और अधिक प्रभावी बनाएगी।”
पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। जैसे हम नागरिकों को इसे पहनने की सलाह देते हैं, वैसे ही पुलिसकर्मियों के लिए भी यह अनिवार्य है। हेलमेट न केवल दुर्घटनाओं में जान बचाता है बल्कि यह पुलिसकर्मियों के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु एक महत्वपूर्ण उपकरण है।”
IIFL के अधिकारियों ने इस सहयोग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य समाज में सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है। इस पहल के माध्यम से उन्होंने पुलिस बल की सुरक्षा और उनके कार्य की प्रशंसा की। ज़ोनल सेल्स मैनेजर अभिषेक जोशी ने कहा, “यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम समाज के रक्षकों का सहयोग करें और उनके लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराएं।”
यह सहयोग उज्जैन पुलिस के यातायात प्रबंधन और सुरक्षा प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएगा। पुलिस विभाग ने अन्य संगठनों और संस्थानों से भी ऐसे ही सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रयासों में भाग लेने की अपील की।