कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री शर्मा ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व्यवस्था का विश्लेषण किया

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंहस्थ 2028 को भव्य रूप देने व संत-महंत, श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं व व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से प्राप्त हो सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश के अधिकारियों का दल वाराणसी एवं प्रयागराज महाकुंभ का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया एवं श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था देखीं एवं निरीक्षण कर आवश्यक नोट्स बनाए।

इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री शर्मा ने प्रयागराज पहुंचकर कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संत, महात्माओं व श्रद्धालुओं की आवागमन की व्यवस्था, घाटों पर सुरक्षा इंतजाम, घाटों पर स्नान की व्यवस्था,भीड़ प्रबंधन , चिकित्सा व्यवस्था,मीडिया व्यवस्था, अखाड़ों के लिए किए गए प्रबंध,स्वच्छता की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,श्रद्धालुओं के लिए बस, ट्रेन व अन्य यातयात की सुविधा का प्लान आदि व्यवस्थाओं का अध्ययन किया।
अधिकारियों के दौरे का मुख्य फोकस ट्रैफिक, भीड़ प्रबंधन व आपात स्थिति में बचाव का इमरजेंसी प्लान है । इसी के साथ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का उपयोग कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगरानी केंद्र, रुकने व ठहरने की व्यवस्था में होने वाले फ्रॉड्स से श्रद्धालुओं को बचाने के प्लान का अध्ययन भी किया गया ।