उज्जैन: मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत बुधवार को झोन 05 वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत चकोर पार्क गेट नंबर एक, जोन 06 वार्ड क्रमांक 35 मंछामन स्थित आनंद भवन एवं वार्ड क्रमांक 49 वेद नगर स्थित आनंद भवन पर शिविर का आयोजन किया गया।
वार्ड क्र. 35 एवं 49 में आयोजित शिविर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
शिविर को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर से जनता एवं हितग्राहियों को एक संबल प्राप्त हो रहा है जिसके माध्यम से शासन की योजनाएं आप सभी तक पहुंच रही है मुख्यमंत्री द्वारा आप सभी की चिंता करते हुए इन शिविरों के माध्यम से सरकार को आपके द्वारा तक पहुंचाया हैं इसीलिए आप सभी इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ले सकते है।
वार्ड क्रमांक 49 आनंद भवन पर शिविर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 27 जनवरी सोमवार से वार्ड 49 वेद नगर स्थित आनंद भवन पर आयुर्वेदिक विंग औषधालय का संचालन होगा जहां पर नागरिकों को निशुल्क रूप से आयुर्वेदिक उपचार एवं दवाइयां की उपलब्धता होगी यह औषधालय अस्थाई तौर पर संचालित होगा।
वार्ड क्र. 41 में आयोजित शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोतम मालवीय, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, झोनल अधिकारी श्री रवि राठौर, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री जफर आलम अंसारी, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, श्री गजेंद्र खत्री, नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, श्री उमेश सेंगर, श्री घनश्याम राठौर, श्री कैलाश पांचाल, वार्ड के समस्त बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड के सम्माननीय नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
*आज के शिविर*
गुरुवार दिनांक 23 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर अभियान के अंतर्गत जोन 02 वार्ड क्रमांक 22 गणगौर दरवाजे के सामने श्री चंद्र धर्मशाला,जोन 01वार्ड क्रमांक 05 पार्षद कार्यालय पर शिविर आयोजित किए जाएंगे