कोयला फाटक से गोपाल मंदिर चौड़ीकरण मार्ग के मकानों पर निशान लगाए गए

उज्जैनः कोयला फाटक मार्ग से निजातपुरा, कंठाल होते हुए गोपाल मंदिर मार्ग तक चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा इसके लिए नगर निगम द्वारा पूर्व में सेंट्रल मार्किंग का कार्य पूर्ण किया गया गुरुवार को चौड़ीकरण मार्ग के मकानों की नपती करते हुए निशान लगाने का कार्य किया गया जिसमें चोड़ीकरण के अंतर्गत कितने मीटर मकान प्रभावित होंगे उक्त मार्ग 15 मी चौड़ा किया जाएगा निशान लगाने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद टेंडर एवं वर्क आर्डर जारी होने के बाद चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा
निशान लगाने की कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा, उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत,योगिता तंवर,श्वेता सोनी एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे!