गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई

उज्जैन । शुक्रवार को दशहरा मैदान में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में की गई। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा समारोह स्थल का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात रिहर्सल प्रारंभ की गई।

डमी अतिथि के द्वारा सर्वप्रथम समारोह स्थल पर पहुंचकर परेड की सलामी ली गई , इसके पश्चात परेड की रिहर्सल की गई। फिर डमी अतिथि के द्वारा परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके पश्चात समारोह में मिनट टू मिनट कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली पीटी , मल्लखंब और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की गई। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम , जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, संचालन कर्ता श्रीमती पद्मजा रघुवंशी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।