उज्जैन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंछामन मल्टी में
आवंटित आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक दुकानों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है उक्त कार्य का महापौर मुकेश टटवाल द्वारा अवलोकन कर संबंधित फर्म से कार्य की गुणवत्ता के साथ ही तय समय सीमा में ब्लॉक एबीसी के आवंटित 288 आव. ासीय भवनों एवं 15 दुकानों का निर्माण कार्य करने के निर्देश निगम अधिकारियों को प्रदान किए महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि महापौर चौपाल के माध्यम से मंछामन मल्टी में हितग. नाहीयों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई जिसके क्रम मल्टी का निर्माण कार्य अवरुद्ध था निर्माण कार्य एजेंसी एलएनए इंफ्रा प्रोजेक्ट प्र ाइवेट कंपनी ने आवासीय भवनों एवं दुकानों के निर्माण कार्य आरभ कर दिया गया है तय समय सीमा एक वर्ष मे कार्य को पूर्ण कर आवंटित भवनों के हितग्राहियों को अपना स्वामित्व प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा निगम अधिकारी पीसी यादव शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।