हत्या के आरोप में फरार ईनामी आरोपी को थाना बड़नगर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, अपराधों की रोकथाम और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बड़नगर पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी अल्ताफ, पुत्र रशीद, निवासी ग्राम लिखोदा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपराध क्रमांक 653/2024, धारा 109, 191(2), 191(3), 190, 296 बीएनएस एवं धारा 103(1) बीएनएस के तहत की गई।

▪️ *घटना का विवरण:*
दिनांक 04.12.2024 को फरियादी, ग्राम लिखोदा, बड़नगर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई रुस्तम के लड़के पर लड़की भगाने का आरोप था। इस रंजिश के चलते, फरार आरोपियों ने शहजाद, रईस, अफसाना, नहरु उर्फ नारिया, रुस्तम, अल्ताफ सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा अश्लील गालियां देकर और धारदार हथियारों एवं लठ्ठों से हमला किया। हमले के दौरान शहजाद की गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर से अप.क्र. 653/2024 धारा 109, 191(2), 191(3), 190, 296 बीएनएस एवं धारा 103(1) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

▪️ *पुलिस कार्यवाही:*
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश हेतु विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी अल्ताफ अपनी चाय की दुकान पर बड़नगर में बैठा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इससे पहले, अन्य आरोपियों—जुनेद उद्दीन, रमजान उद्दीन, अनवर उद्दीन, रहीम उद्दीन, मंजूर, कयाम, मोईन और आबिद खां—को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था। फरार आरोपी अल्ताफ के ऊपर 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

▪️ *सराहनीय भूमिका:*
इस महत्वपूर्ण कार्य में थाना बड़नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। टीम का नेतृत्व निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार ने किया, और इस कार्य में उपनिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गरवाल, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे, आरक्षक महेश मौर्य, नितेश रायकवार, रुपेश पर्ले, संदीप बामनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।