उज्जैनः गुरुवार को नगर निगम स्थित भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभा गृह में नगर निगम का साधारण सम्मिलन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता एवं भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री आनंद खिची के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया।
सदन प्रारंभ होने से पूर्व धन्यवाद प्रस्ताव महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब बंदी के निर्णय पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, नगर उपाध्यक्ष श्री आनंद खींची एवं एमआईसी सदस्य, पार्षद गण उपस्थित रहे।
सदन में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि उज्जैन शहर के लिए यह अभूतपूर्व निर्णय माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा लिया गया है उज्जैन शहर धार्मिक नगरी है सभी शहरवासी इस अभूतपूर्ण निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के इस शराबबंदी के निर्णय पर सभी शहरवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया, माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार निश्चित ही उज्जैन शहर महानगर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है जिस प्रकार मुख्यमंत्री जी द्वारा शहर में विकास कार्यों की सौगात प्रदान की जा रही है जिसका शहरवासियों पर प्रत्यक्ष रूप से सकारात्मक लाभ होगा।
सदन में नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पर कहा गया कि विगत कई वर्षों से उज्जैन शहर धार्मिक शहर से शराब बंदी हेतु निवेदन किया जा रहा था जब डॉ मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए तो उनके द्वारा शराब बंदी का यह अभूतपूर्व निर्णय लिया गया जिस पर कांग्रेस पार्षद दल के सभी सदस्यों की सर्वानुमति से इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए मा. मुख्यमंत्रीजी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है। इसके साथ ही नेताप्रतिपक्ष श्री राय द्वारा कार्य सूची के प्रकरणों पर भी अपने विचार व्यक्त किये गए।
सदन की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती कलावती यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्वनि मत से शराब बंदी पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संकल्प पारित किया किया गया। धन्यावाद प्रस्ताव के पश्चात कार्य सूची के प्रस्तावों पर विषयवार चर्चा की गई।
कार्यसूची के प्रकरण निगम साधारण सम्मिलित दिनांक 25.10.2024 के कार्यवृत, कार्तिक मेला केन्द्रीय समिति एवं विभिन्न समिति के गठन, कार्तिक मेला एवं प्रदर्शनी आयेाजन की सैद्धांतिक स्वीकृति के प्रकरणों की पुष्टी की गई साथ ही अटल खेल मेला आयोजन की सैद्धांतिक स्वीकृति सम्बंधित प्रकरण में वर्ष 2025-26 में अटल खेल मेले को करा जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कपिला गौशाला का संचालन व संधारण कार्य निजी समिति को सौंपे जाने सम्बंधित प्रस्ताव पर विचार विर्मश उपरांत स्वीकृति प्रदान करते हुए कपिला गौशाला में नियंत्रण रखे जाने हेतु समिति का गठन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
चौड़ीकरण सम्बंधित प्रस्तावों पर विचार विर्मश उपरांत निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को निर्देशित किया गया कि चौड़ीकरण कार्यों को योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए, कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम गठित करें जो सम्पूर्ण कार्यवाही पर अपना नियंत्रण बनाए रखे, आपने कहा कि एक आदर्श रूप में चोड़ीकरण का कार्य होना चाहिए जिससे क्षेत्रवासी परेशान ना हो एवं रहवासियों के आपसी समन्वय के साथ कार्य सफल रूप से संपादित हो सके।
कार्य सूची के अन्य प्रकरणों पर प्रतिपक्ष दल के सदन छोडकर जाने के बाद पक्ष दल की उपस्थिति में चर्चा करते हुए स्पेशल असिस्टेंस अन्तर्गत जयसिंह पुरा रेल्वे लाईन पर प्रस्तावित अंडर पास निमार्ण, स्वच्छ भारत अभियान हेतु बजट वर्ष 2024-25 में आईसीसी गतविधि मद की राशि पुनरीक्षित किये जाने, व्यापार मेला 2025 आयोजन अन्तर्गत व्यवस्थाओं के लिये किये जाने वाले व्यय हेतु 2024-25 के बजट में पुर्नविनियिोजन किये जाने, गौतम मार्ग चौड़ीकरण अन्तर्गत लालबाई -फुलबाई चौराहा विकास विस्तारीकरण कार्य, हरिफाटक, जीरो पाईंट व फ्रीगंज रोड ओर र्ब्रिज पर विज्ञापन बोर्ड सहित एसएस जाली लगाने सम्बंधित प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
शोक प्रस्ताव
गुरुवार को आयोजित नगर निगम के साधारण सम्मिलन के प्रस्तावों पर चर्चा के पश्चात शोक प्रस्ताव पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा की अध्यक्षता में प्रस्तुत किया गया। जिसमें 29.01.2025 को मौनी अमावस्या पर महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ के कारण श्रद्धालु गण असमय काल का ग्रास बन गए दिवंगत श्रद्धालु गणों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा महाकाल से कामना करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को हुए वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने एवं विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं माननीय निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के पिता श्री पूनम चंद यादव जी एवं काकी जी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव का देहावसान हो गया दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को हुए वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें जिस पर सदन द्वारा 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
साधारण सम्मिलन के दौरान नेताप्रतिपक्ष श्री रविराय, एमआईसी सदस्य श्री एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री जितेंद्र कुवाल,श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉक्टर योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय सहित पार्षदगण एवं अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया, कार्यपालन यंत्री, जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।