उज्जैन पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों में सायबर सुरक्षा “सेफ क्लिक” अभियान के तहत किया गया जनसंवाद

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक 01/02/2025 से 11/02/2025 तक सायबर अपराध जागरुकता हेतु चलाये जा रहे सायबर सुरक्षा *सेफ क्लिक अभियान* के तहत पुलिस अधीक्षक उज्जैन के दिशा निर्देशों पर उज्जैन जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सायबर सुरक्षा *”सेफ क्लिक”* अभियान चलाया जा रहा है l

उक्त कार्यक्रम में जनसंवाद के दौरान फोन पे, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप, फेसबुक, डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य के माध्यम से होंने बाले सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दी एवं मोबाइल ऐप डाउनलोड करने से पहले अपने डाटा की अनुमतियो और एक्सेस की जांच करने, कभी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, केवायसी संबंधी, फर्जी कॉल व एसएमएस से साबधान रहने, सायबर वित्तीय धोखाधडी के संबंध में जानकारी दी एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 पर सूचित करने हेतु बताया गया।