अटाला दुकान संचालन द्वारा नाली में कचरा करने पर निगम ने किया 8 हजार का जुर्माना

उज्जैन: मंगलवार को जोन क्रमांक 06 अंतर्गत जवाहर नगर में निगम द्वारा चालानी कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में अटाले की दुकान संचालित करने वाले अमीर अबरार अहमद एवं नरेंद्र गुजराती पर चार-चार हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही संबंधित दुकान वाले द्वारा अटाले का कचरा नाली में डाला जा रहा था जिसके क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौर, स्वास्थ निरीक्षक श्री अजय दावरे,मेट धर्मा संगत द्वारा कार्यवाही की गई।