वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा बसन्तुत्सव एवम हल्दीकुंमकुंम कार्यक्रम

करेली, एक साथ आना शुरुआत है, साथ रहना प्रगति है , साथ मिलकर काम करना सफलता है , समाज के विकास के लिए धन्य है हमारे नगर का वैश्य महासम्मेलन मंजिल इकाई जिसमे 60 मातृशक्ति की उपस्थिति के साथ जिले में अपनी अनूठी पहचान के लिए जाना जाता है , हमारे वैश्य महासम्मेलन के साल भर के कार्यक्रम में बसन्तुत्सव के बड़ा कार्यक्रम होता है जिसमे हम प्रकृति का अभिवादन के साथ माँ सरस्वती की आराधना करते है।नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस में बसन्तुत्सव एवम हल्दीकुंमकुंम का कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शुभारंभ में माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन एवम दीप प्रज्वलित कर ग्रुप की तहसील अध्यक्ष सौ. मीनू मंडलोई , महामंत्री स्वीटी ब्रजपुरिया , प्रभारी मंत्री सिम्पल जैन एवम संरक्षक आभा नेमा , मधु जैन, मीरा नेमा ,पिंकी ब्रजपुरिया द्वारा किया गया। ततपश्चात गणेश वंदना सीमा कोहली एवं सरस्वती वंदना अंजू रघुवंशी द्वारा गायन किया गया। इसके बाद बसन्तुत्सव के आगमन पर अमीषा छेड़ाने कविता पाठ किया , नीलम जैन द्वारा द्वारा बसन्तुत्सव पर अपने विचार रखे , अंजू गुप्ता द्वारा हल्दीकुंमकुंम की थीम पर एवम फनी गेम्स खिलाया गया।
वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों द्वारा एक दूसरे को हल्दीकुंमकुंम लगा कर सुहाग सामग्री का वितरण किया ।
बसन्तुत्सव के अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा पीले परिधान एवम फूलों का श्रंगार कर सभी कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए।
गेम्स में विनर विजेताओं को प्राइज से नवाजा गया एवम मातृशक्ति की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में संगीता गुप्ता ,वैशालि रानीओस्वाल,मान्या राधिकब्रजपुरिया, आरती,विनीता, पूजा पूनमनेमा, नितारावत,एकता , नीलू , प्रीति श्वेता,ऋचा, सीमागुप्ता, सारिका राधिका अग्रवाल,प्रियंका शाह,सुनीता पेठिया, आरती नगरिया, श्वेता ममार,मनीषा चंदवानी,प्रीति, स्मिता जैन,संगीता पालीवाल एवम सपना रघुवंशी की सराहनीय उपस्थिति रही।