अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिसमें उज्जैन से जुड़ी हुई अटल बिहारी जी वाजपेई की यात्रा के दौरान उनकी यादों का संस्मरण कर तत्कालीन समय के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा और अटल जी के उज्जैन की यात्रा के दौरान किए गए कार्यों का वर्णन भी कर उनकी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जावेगा ।
अटल जी के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा उनके नेतृत्व एवं कृतित्व के महान संकलनों को भारतीय जनता पार्टी संजो रही है। इस हेतु भारतीय जनता पार्टी नगर जिला के अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला स्तरीय समिति हेतु जिला उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, आनंद सिंह खींची, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, सोशल मीडिया प्रभारी सुहास वेद एवं संस्कार बैरागी को मनोनीत किया गया । इसी के साथ मंडल स्तर पर भी तीन सदस्य समितियां का गठन कर अटल जी की जन्म शताब्दी वर्ष को भव्य रूप से मनाया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी की समिति के सदस्यों ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह अटल जी के समय उनके साथ बिताए गए क्षणों की संस्मरण के फोटोग्राफ तथा लेख समिति को उपलब्ध करावे जिससे कि उनका प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शन किया जा सके बैठक का संचालन जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार आनंद सिंह ने माना ।