थाना भाटपचलाना पुलिस ने चोरी के दो अपराधों में फरार 5000/- रुपए के ईनामी बदमाश को अवैध शराब परिवहन करते किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध शराब परिवहन, क्रय – विक्रय व तस्करी करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

*▪️घटना का विवरण:-*
दिनांक 04.02.25 को थाना भाटपचलाना पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काछीबड़ौदा रोड़, ग्राम रुणिजा कि ओर कच्ची हाथ भट्टी शराब लेकर रुणिजा कि ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा टीम गठीत की गई। टीम द्वारा काछीबडौदा रोड, ग्राम रुणिजा के पास से आरोपी भेरुसिंह पिता दरियावसिह मोंगिया निवासी ग्राम खेरवास थाना बदनावर जिला धार के कब्जे से एक प्लास्टिक की केन में भरी 05 लिटर हाथ भटटी से बनी कड़ी महुए की जहरीली शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना भाटपचलाना पर आरोपी भेरुसिह मोंगिया के विरुध्द अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 49A आवकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

*▪️ आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-*
उक्त आरोपी भेरूसिंह पिता दरियावसिह मोंगिया निवासी ग्राम खेरवास जिला धार आदतन अपराधी है जिस पर पुर्व से थाना कानवन जिला धार, थाना बडनगर व भाटपचलाना पर चोरी, नकबनजी व अवैध शराब परिवहन के कुल 08 अपराध कायम है। जिसमें थाना भाटपचलाना के अप. क्रमांक 494/24,532/24 धारा 303 (2) बीएनएस में उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 5000/- रुपए के ईनाम कि उद्घोषणा कि गई थी।
*▪️सराहनीय भूमिका:-*
उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी, प्र.आर शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्र.आर रामनारायण चौहान, आर. विजय जाट, आर. राजेश सोयल, आर. नारायण सरा, आर. मनोज बैरागी की विशेष भूमिका रही।