उज्जैन, दिनांक 05.02.25 को फरियादी राजेश आजंना निवासी ग्राम बिहारिया चौकी पानबिहार द्वारा थाना उपस्थित होकर शिकायत की गई कि दिनांक 04.02.25 को रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति कपड़ों पर साड़ी पहनकर और हाथो में दस्ताने पहनकर ऑफिस में अवैध तरीके से घुसकर टेबल की ड्राज में रखे 70,000/- रुपए चुरा कर ले गया है ।फरियादी की शिकायत पर से चौकी पनबिहार पर अप.क्र 48/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*:-
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए चोर की शीघ्र धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय श्री भारत सिहं यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी घट्टिया श्री डी.एल दसोरिया एवं चौकी प्रभारी पानबिहार ने एक पृथक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व पैट्रोल पंप के सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से महज 12 घंटो के भीतर आऱोपी कपील पिता नानूराम गोयल उम्र 24 साल निवासी अरनियानजीक थाना महिदपुर को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 70,000/- रुपए जप्त किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अन्य प्रकरण में पुछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
*तरीका-ए-वारदात:-*
आरोपी द्वारा क्राईम पैट्रोल देखकर कपड़ों के ऊपर साड़ी पहनकर एवं फिंगर प्रिंट से बचने के लिए हाथों में दस्ताने पहनकर , सीसीटीव्ही कैमरों से बचकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
*सराहनीय योगदान:-*
चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जयंत डामोर , सउनि पन्नालाल अलावा, प्र.आर अंकित निगम, आर. शैलेन्द्र धाकड़ व सैनिक विक्रम मकवाना की मुख्य भूमिका रही।