थाना तराना पुलिस ने जिलाबदर आरोपी को अवैध शराब के साथ लिया हिरासत में

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आदतन अपराधी, अवैध शराब का परिवहन,अवैध हथियार , जुआ , सट्टा तथा गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध सख़्त कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 06.02.25 को थाना तराना पर मुखबिर सूचना पर थाना तराना पुलिस द्वारा थाने के आदतन अपराधी जिला बदर राजेश पिता नारायण उम्र 43 वर्ष निवासी पाला मोहल्ला, तराना को हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध अप क्रं 67/25 धारा 49-ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन के प्रकरण क्रमांक – 133/ निष्कासन/ 2023 में जिलाबदर आदेश – पृ. क्रमांक-कले.रीडर-1/2024/752 दिनांक 26.06.24 के पालन में एक वर्ष के लिये जिलाबदर किया गया था, उक्त आदेश के उल्लंघन पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सूरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी को दिनांक 06.02.25 को माननीय न्यायालय तराना पेश किया गया जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने से उप जेल तराना भेजा गया । आरोपी राजेश पिता नारायण बागरी का नाम थाना तराना की गुण्डा सुची में शामिल है ।

*▪️आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड:-* आरोपी राजेश के विरूद्ध पूर्व में भी जुआ , मारपीट करना , रास्ता रोकना, अवैध शस्त्र , जिला बदर उल्लंघन संबंधी कुल 32 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. प्रहलाद सिंह दलोदिया, सउनि उपेन्द्रसिह यादव, सउनि मनोहर पटेल, आर. प्रकाश मेहता, आर. दीपक व आर आनंद का विशेष योगदान रहा।