उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी अपने संस्थापक सदस्य,भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मानते हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी को कार्यकर्ता राशि भेंट करते हैं और इस के साथ पंडित दीनदयाल जी की जयंती समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाती है ! भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोक शक्ति भवन पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में बलिदान जो हुआ है उनमें पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय का नाम प्रथम पंक्ति के रूप में देखा जाता है पंडित जी ने अपने पूरे जीवन में पार्टी, समाज और नागरिकों के उत्थान के लिए जो एकात्म मानववाद का दर्शन दिया है उसको हम आत्मसात करते हुए पार्टी के प्रति अपने दायित्व का निर्माण करते हुए उनकी जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाते हैं और प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक समर्थक को 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर अपना समर्पण करना चाहिए जिसमें तन मन और धन का समर्पण हम सब करेंगे तो पार्टी लगातार अग्रसर होगी और देश में खुशहाली आएगी । समाज का प्रत्येक वर्ग पार्टी से जुड़ने को आतुर है जरूरत है हमारे उनके पास जाने की । बैठक में आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी के रूप में मुकेश यादव एवं विशाल शर्मा व सहयोगी के रूप में अनिल शिंदे को मनोनीत किया गया । इसी के साथ सभी मंडलों में तीन-तीन सदस्यों की समिति का गठन किया गया जो 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर अपनी समर्पण राशि समर्पित करेंगे इस अवसर पर सत्यनारायण खोईवाल जगदीश पांचाल अनिल शिंदे सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।