उज्जैन, देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को जिला कार्यालय पर विजय उत्सव मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कार्यकर्ताओं के साथ विजय उत्सव मनाने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश के 16 से अधिक राज्यों में भाजपा की सरकार है और अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने दिल्ली की जनता का दिल जीत लिया है। दिल्ली के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर विश्वास जताकर प्रचंड बहुमत से पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाया है। उन्होंने यह साबित किया है कि वे अब आम आदमी पार्टी व उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल के झूठ-फरेब में आने वाले नहीं है। भाजपा की इस जीत का श्रेय मतदाताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं व शीर्ष नेतृत्व को जाता है।
इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जो नारा दिया था, दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में उसे साकार कर दिखाया है। चुनाव में हर जाति, हर वर्ग और हर समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा पर विश्वास जताया है। इस अवसर पर विधायक तेजबहादुर सिंह चौहान, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, ओम जैन, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश अग्रवाल, मुकेश यादव, प्रेमलता यादव, दिनेश जाटवा, जितेंद्र कृपलानी, सुरेंद्र मेहर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।