बलाई समाज विकास समिति द्वारा 24 वा प्रांतीय परिचय सम्मेलन सम्पन्न

उज्जैन, स्व.शिवनारायण सोलंकी जी की पुण्य स्मृति में 24 वा प्रांतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 09 फ़रवरी रविवार को बलाई समाज विकास समिति उज्जैन द्वारा कालिदास अकादमी कोठी रोड परिसर में आयोजित किया गया! बलाई समाज विकास समिति उज्जैनके तत्वावधान में मध्यप्रदेश में निवासरत बलाई समाज के विवाह योग्य युवक-युवती के सगाई, विवाह सुयोग्य सम्बन्धों की कल्पना को साकार बनाने तथा बलाई समाज के परिवारों का आपसी भाई चारे एवं मेल मिलाप हेतु परिचय के लिए समिति द्वारा सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से 24 वाँ प्रान्तीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक स्मारिका पत्रिका का प्रकाशन भी किया जो समाज के सभी समाज जनों वितरण की गई!

आयोजन समिति के मुकेश चितौड़िया अध्यक्ष, इंजिनियर सुनिल मालवीय उपाध्यक्ष, आत्माराम मालवीय उपाध्यक्ष, रवि मालवीय, समरथ गेहलोद, हजारीलाल मालवीय सेठ, योगेश सोलंकी, मनोज मालवीय, बलराम मालवीय, जितेंद्र मालवीय, अशोक बगड़ावत, दिलीप परिहार, राजेश मालवीय, अशोक चौहान, राधेश्याम पटवारी, गणेश धाकड़, रतनलाल परमार, अनोखीलाल भारती आदि समाज जन की उपस्थिति में प्रदेश, देश विदेश, नगर जिलों से बलाई समाज के युवक युवतियों ने मंच से अपना- अपना परिचय दिया जिस के तुरंत बाद ही कई रिश्ते भी तय हो गए जिससे कार्यक्रम सार्थक हुआ, भोजन की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई थी।

कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने मंच से समाज की एकता का संदेश दिया
भाजपा नेत्री पुष्पा चौहान, कमल चौहान, बद्रीलाल मालवीय, मुकेश परमार, माया मालवीय रेशम मालवीया सुगन मालवी शारदा मालवीय रेणुका मालवीय श्रीमती सावित्री सोलंकी संगीता चौहान उषा मालवीय ममता गुनावदिया रीना मालवीय सीमा मालवीय आशा सिसोदिया रानी सिसोदिया विजयलक्ष्मी मालवीय कृष्णा सपना सिसोदिया धरमदास गोयल आदि समाज जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ!