उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री विशाल जी द्वारा पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत (चांदी)मुकुट मय सूर्य किरण भेट किया गया।
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री जितेन्द्र पवार द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।