उज्जैन, महाशिवरात्रि पर्व 2025 दिनांक 17 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के पर्व में तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर की धुलाई व मंदिर रंग-रोगन (पुताई), कोटितीर्थ कुंड की सफाई, श्री गर्भगृह व अन्य परिसर आदि की सफाई की जा रही है।
12 फरवरी 2025 से महाशिवरात्रि महापर्व 2025 दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रुद्रयंत्र व रजत दीवारों की सफाई का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।