उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में प्रशांति धाम कॉलेज, उज्जैन में आयोजित एस.एस.सी. जीडी परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
दिनांक 11 फरवरी 2025 को परीक्षा सेंटर पर वेन्यू कमांडिंग अधिकारी विजय कुमार सोनी द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि एक परीक्षार्थी धीरज तिवारी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति रवि मंडलोई परीक्षा देने पहुंचा था।
परीक्षार्थी धीरज तिवारी का चेहरा एडमिट कार्ड में लगी फोटो से मेल नहीं खा रहा था, जिस पर वेन्यू कमांडिंग अधिकारी ने संदेह जताया और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। जब रवि मंडलोई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि धीरज तिवारी ने उसे पचास हजार रुपये में परीक्षा देने के लिए कहा था और उसने धीरज के नाम से परीक्षा देने के लिए धोखाधड़ी की।
साथ ही, धीरज तिवारी को भी पकड़ लिया गया, जो खुद को परीक्षा देने के लिए रवि को भेजने का आरोपी था। दोनों आरोपियों को पुलिस थाना चिंतामण गणेश ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ अप. क्र. 29/25 धारा 318(4),319(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त गिरफ़्तार से घटना के संबंध में विधिवत पूछताछ की जाकर पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
*इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।*
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हेमराज यादव ,सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम भांबर, सहायक उपनिरीक्षक धनपाल जावरिया , प्रधान आरक्षक 1532 सुभाष पटेल, आरक्षक 233 जीवन कटारिया , आरक्षक 1657 नमन यादव , आरक्षक 1004 ऋषिकेश तौमर, आर 889 राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।