वार्ड भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड 19 एवं वार्ड 22 में महापौर द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी

उज्जैन, वार्ड भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्डों में रहवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया जा रहा है साथ ही समस्याओं के साथ-साथ नागरिकों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए उनके समाधान का कार्य भी हो रहा है मंगलवार को वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर द्वारा वार्ड क्रमांक 19 एवं वार्ड क्रमांक 22 का निरीक्षण किया गया
वार्ड क्रमांक 22 के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी,एमआईसी सदस्यों,निगम अधिकारियों के साथ वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि दानी गेट चौराहा अत्यधिक व्यस्ततम मार्ग है यहां पर आवागमन सुविधा की दृष्टि से चौराहे का विकास एवं सौंदर्यकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है साथ ही अवैध अतिक्रमण पर भी कार्यवाही की आवश्यकता है,निरीक्षण के दौरान हरसिद्धि पाल पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं एवं आमजन को काफी समस्या होती है जिसके क्रम में यातायात विभाग के डीएसपी श्री दिलीप सिंह परिहार के साथ निरीक्षण करते हुए कहा गया कि नगर निगम द्वारा जहां निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था की गई है वहीं पर वाहन पार्किंग हो साथ ही निर्धारित पार्किंग के अलावा जहां भी बेतरतीब ढंग से सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं उन्हें चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त किया जाए,सख्ती से कार्यवाही की जाएगी तो निश्चित ही यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, रामघाट क्षेत्र पर निरीक्षण के दौरान घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं ,पंडित ,पुजारी की सुविधा को दृष्टि गत रखते हुए पेयजल की व्यवस्था करने ,सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने ,घाट पर जो हाई मास्क एवं लाइट लगी हुई है प्रकाश विभाग द्वारा संधारण करने ,घाट पर जहां पर क्षतिग्रस्त चौंबर्स एवं पुराने पत्थर हैं ठीक करने के निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को समस्या ना हो
वार्ड क्रमांक 19 का भ्रमण
वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 19 का निरीक्षण किया गया,जहां क्षेत्र के नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से पेय जल की समस्या से अवगत करवाया गया जिसके क्रम में महापौर द्वारा पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर को पेय जल सप्लाई में आ रही समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए गए की आवश्यकता हो तो नवीन पाइपलाइन डाली जाकर नल के कनेक्शन को जोड़ा जाए ताकि क्षेत्र के नागरिक पेयजल से वंचित न रहे इसी के साथ मुख्य मार्ग पर से अवैध अतिक्रमण हटाने,नालियों की सफाई कार्य, प्रकाश व्यवस्था ,रोड के पेंच वर्क ठीक करने हेतु निर्देश दिए गए
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, पार्षद प्रतिनिधि श्री मोहित जायसवाल, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास,जोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर उपस्थित रहे!