बडनगर पुलिस नें आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को इण्डोरामा जिला धार से किया दस्तयाब

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन के कुशल निर्देशन मे जिले मे अपह्त बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा नाबालिक बालिका इण्डोरामा जिला धार से बरामद कर माता पिता के सुपुर्द किया।

*घटना का विवरण*-
आवेदक ने दिनांक 02.04.2024 को थाना बड़नगर पर अपनी नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताये कंही चले जाने की सूचना दी थी । आवेदक की सूचना पर से थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 160/24 धारा 363 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- मामला नाबालिग बालिका का होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी बडनगर ने मामले की गंभीरता को भापते हुये बालिका की तलाश हेतु थाना पर टीम गठित कर टीम को तलाश में रवाना किया। टीम द्वारा बालिका के तलाश हेतु हर संभव प्रयास किये गये । बालिका द्वारा कोई भी मोबाईल फोन का इस्तेमाल नही किया जा रहा था । जिससे बालिका का लोकेशन पता नही चल पा रहा था । बालिका की तलाश में दिनांक 17.02.2025 को मुखबीर से सूचना के आधार पर बालिका को इण्डोरामा जिला धार से दस्तायाब कर बालिका को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया । बालिका घर में अपनी शादी से नाखुश होकर इण्डोरामा जिला धार चली गयी थी ।

*सराहनीय भूमिका*-
थाना बडनगर पुलिस टीम अशोक कुमार पाटीदार ,उनि. चाँदनी पाटीदार , सउनि. गोवर्धनदास बैरागी, प्रआर हेमराज खरे , आर मुकेश नागर , मआर ज्योती हाडा , सैनिक गोवर्धन डाबी की सराहनीय भुमिका रही ।