थाना खाराकुंआ पुलिस ने 13,50,000/- कीमत के सोने की चोरी का खुलासा किया

उज्जैन, थाना खाराकुंआ पुलिस ने 13,50,000/- रुपये की सोने की चोरी का खुलासा किया। फरियादी शेख हसन अली की दुकान से 19 दिसंबर 2024 को 150 ग्राम सोने के दाने और 20,000 रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी हसन शेख ने दो अन्य आरोपियों बादशाह उर्फ शेख असराफुल अली और शेख उमर फारुख के साथ मिलकर चोरी की थी। 23 फरवरी 2025 को इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सोना बरामद किया गया। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और उनसे अन्य अपराधों की पूछताछ की जा रही है।

*▪️घटना का विवरण* – थाना खाराकुंआ पर फरियादी शेख हसन अली द्वारा छोटा सराफा लखेरवाडी वक्षराज कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकान से दिनांक 19.12.2024 के प्रातः 07:00 बजे अज्ञात बदमाश द्वारा 24 कैरेट सोने के 150 ग्राम दाने चोरी करने की घटना की रिपोर्ट करने पर थाना खाराकुंआ पर दिनांक 17.01.2025 को अपराध क्र. 09/17. 01.2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अपराध विवेचना के दौरान पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा लगातार घटनास्थल के आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की 48 घण्टे से अधिक की रिकार्डिंग चैक की गयी। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति जिसमें एक व्यक्ति सफेद नीले पट्टे वाला स्वेटर पहने तथा दूसरा व्यक्ति लाल जैकेट पहने हुए मुंह पर कपडे बांधे हुए फरियादी की दुकान वक्षराज कॉम्प्लेक्स के अंदर जाते और बाहर निकलते हुए दिखाई दिए जो छत्री चौक के बाद आगे कही दिखाई नही दिए।

उक्त संदिग्धों की पतारसी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो पता चला कि घटना दिनांक से सराफा बाजार का एक बंगाली कारीगर हसन शेख पिता बाबुर अली शेख उम्र 38 साल निवासी अंडा गली थाना खाराकुंआ उज्जैन जो पुलिस की सक्रियता को देख कर इंदौर काम करने चला गया जिसके संबंध में और जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त व्यक्ति इंदौर छोड कर जिला बडवानी के छोटे कस्बे अंजड में जाकर काम करने लगा था, जिसे सायबर सेल व मुखबिर तंत्र की मदद से पकड कर हिरासत में लिया गया।
जिससे सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया मैने अपने दो अन्य बंगाली कारीगर साथियों बादशाह उर्फ शेख असराफुल अली पिता शेख नोबर अली उम्र 34 साल निवासी पं बगाल हा.मु. लोहे का पुल उज्जैन और उसके जीजा शेख उमर फारुख पिता शेख इनामुल, उम्र 37 वर्ष, निवासी- पं. बंगाल हा. मु. अंडागली दरगाह होटल के पास उज्जैन के साथ मिलकर दिनांक 19. 12.2024 की सुबह 7.00 बजे शेख हसन की दुकान से 150 ग्राम सोने के दाने औरजिससे सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया मैने अपने दो अन्य बंगाली कारीगर साथियों बादशाह उर्फ शेख असराफुल अली पिता शेख नोबर अली उम्र 34 साल निवासी पं बगाल हा.मु. लोहे का पुल उज्जैन और उसके जीजा शेख उमर फारुख पिता शेख इनामुल, उम्र 37 वर्ष, निवासी- पं. बंगाल हा. मु. अंडागली दरगाह होटल के पास उज्जैन के साथ मिलकर दिनांक 19. 12.2024 की सुबह 7.00 बजे शेख हसन की दुकान से 150 ग्राम सोने के दाने और नगदी बीस हजार रुपये चोरी कर ले गये थे। आरोपी हसन शेख की निशादेही पर उक्त दोनो आरोपी बादशाह उर्फ शेख असराफुल अली एवं शेख उमर फारुख को दिनांक 23.02.2025 को गिरफ्तार कर फरयादी की चोरी गए सोने के दाने के (गली हुई) टुकडे का वजन 150 ग्राम (एक सौ पचास ग्राम) बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत लगभग 13,50,000/रु (तेरह लाख पचास हजार सौ रुपये) है। गिरफ्तार आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड आसपास के थानों, जिलों एवं पश्चिम बंगाल से प्राप्त किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपीयों से अपराध में अन्य सहयोगियों, चोरी के उपरांत माल कहाँ बेचते थे या किस प्रकार से डिस्पोजल करते थे के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य अपराधों में संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

*▪️नाम आरोपी*
(1) हसन शेख पिता बाबुर अली शेख, उम्र 38 साल, निवासी- अंडा गली, थाना खाराकुंआ ।

(2) बादशाह उर्फ शेख असराफुल अली पिता शेख नोबर अली, उम्र 34 साल, निवासी-पं बगाल, हा.मु. लोहे का पुल, उज्जैन।

(3) शेख उमर फारुख पिता शेख इनामुल, उम्र 37 वर्ष, निवासी पं. बंगाल, हा. मु. अंडागली, दरगाह होटल के पास उज्जैन।

*▪️चोरी गया माल -*
(1) सोने के दाने (मोती), वजनी करीब 150 ग्राम कीमत लगभग 13,50,000/- रूपये, व 20,000/- नगद।

*▪️जप्त मश्रुका-*

(1) गले हुए सोने के दाने (मोती) के टुकडे व जेवरात, वजनी करीब 150 ग्राम कीमत लगभग 13,50,000/- रूपये,

*पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मालवीय, उप निरीक्षक गजासिह पटेल, उप निरीक्षक लिबान कुजूर, प्र.आर. 369 राहुल पंवार, सायबर सेल प्रधान आरक्षक 437 प्रेम साभरवाल, आर.क्र. 88 विरेद्र शर्मा, आर. 1420 वासुदेव रावत, आर. चालक 471 आशीष चौधरी ।