दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल चोरी गया समान को किया जप्त

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार एंव वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 16.01.2025 एवं 17.01.25 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी निवासी आज़ाद नगर आगर रोड उज्जैन स्थित मकान पर हुयी नकबजनी की घटना का खुलासा किया।

▪️घटना का विवरण – दिनांक 19.01.25 को थाना चिमनगंज पर फरियादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.01.2025 एवं 17.01.25 की दरम्यानी रात्रि मेरे उक्त स्थान स्थित मकान पर अज्ञात चोर द्वारा अलमारी में रखे सोने के आभूषण एवं नगदी रुपयों को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना चिमनगंज पर अपराध क्र. 51/2025 धारा 331(4), 305 का दर्ज कर तुरन्त ही विवेचना प्रारम्भ की गयी।

▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर मामूर किये गये। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक किया जा कर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधार पर पहला आरोपी ताहिर पिता नूर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी विराट नगर उज्जैन, दूसरा आरोपी शाहिदशाह पिता शेहजाद शाह उम्र 25 वर्ष निवासी गरीब नवाज़ कॉलोनी उज्जैन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से चोरी गया समान को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी गए आभूषण में से कुछ आभूषण को बेचकर उसके रुपयों को खर्ज करना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से बेचा गया समान को भी जप्त किया जा रहा हैं।

▪️ आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
– पहला आरोपी ताहिर पिता नूर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी विराट नगर उज्जैन, के विरुद्ध पूर्व में भी थाना चिमनगंज मंडी एवं थाना महाकाल व आगर मालवा पर चोरी, मारपीट गाली-गालोच जान से मारने की धमकी, लूट जैसी धाराओं में कुल सात अपराध पंजीबद्ध हैं

– दूसरा आरोपी शाहिदशाह पिता शेहजाद शाह उम्र 25 वर्ष निवासी गरीब नवाज़ कॉलोनी उज्जैन ।

▪️जप्त मश्रुका-
दो जोड़ सोने की कान बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक नाक का कांटा को जप्त किया गया है।

▪️ सराहनीय भूमिका –
नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी श्री हितेश पाटिल, उनि. लक्ष्मण ऊईके, प्र.आर. अशोक गौड, संजय त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।