उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा डेढ़ माह पूर्व आज़ाद नगर क्षेत्र में घटित नकबजनी की घटना में गिरफ्तार आरोपी ताहिर पिता नूर मोहम्मद से पूछताछ के दौरान चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपी ने उज्जैन व इंदौर से मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया है।
वर्ष 2023 में जिला इंदौर के विजयनगर थाने में आवेदक द्वारा बुलेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी आवेदक की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के 206/2023 धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया था।
साथ ही नवम्बर 2024 को गायत्री नगर निवासी ने थाना चिमनगंज पर रिपोर्ट किया था कि खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास से हीरो कंपनी की पेशन मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 13 MJ 5377) चोरी हो गई है, आवेदक की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप. क्रमांक 820/2024 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी।
▪️गिरफ्तार आरोपी से कुल ₹2,50,000/- (ढाई लाख रुपये) कीमत की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं- 1. हीरो कंपनी की पेशन मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 13 MJ 5377)
2. बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल
▪️गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
ताहिर पिता नूर मोहम्मद
उम्र: 21 वर्ष निवासी मित्रनगर, विराट नगर, उज्जैन।
आरोपी आदतन अपराधी है तथा उज्जैन के विभिन्न थानों में इसके विरुद्ध कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी के खिलाफ थाना चिमनगंज मंडी, थाना महाकाल व आगर मालवा में चोरी, लूट, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में कुल 08 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
▪️ सराहनीय भूमिका-
नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज हितेश पाटिल, उपनिरीक्षक यादवेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अनिल पाल, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, प्रधान आरक्षक अशोक गौंड, आरक्षक श्यामबरण सिंह गुर्जर, सैनिक चंदन नरवरिया, सैनिक हरिराम की मुख्य भूमिका रही।