उज्जैन: दिनांक 26 फरवरी से 30 मार्च 2025 गुड़ी पड़वा पर्व तक उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार साज सज्जा, टेंट व्यवस्था, सुरक्षा हेतु गार्ड, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, पेयजल व्यवस्था के साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की विशेष सफाई की जा रही है।
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में निगम द्वारा की गई आकर्षक विद्युत सज्जा से रात्रि के समय व्यापार मेला दुधिया रोशनी से जगमगा रहा हैं, इसी के साथ नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र में लगाए गए एयर बैलून के माध्यम से भी मेला क्षेत्र में ब्रांडिंग का कार्य किया गया है जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले नागरिकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं, प्रतिदिन मेला क्षेत्र में नागरिक गण व्यापार मेले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा अनुसार दी जा रही 50ः छूट का लाभ लेने आ रहे हैं।